सुप्रिया पांडेय, रायपुर। होम आइसोलेशन में लगातार शिकायतें आ रही है. मरीजों को दवाइयां नहीं मिलने से उन्हें परेशानी हो रही है. मरीजों की इस परेशानी पर कलेक्टर ने बताया कि इस समस्या को दूर करने के लिए एक एप तैयार किया गया है. इस एप के माध्यम से मरीजों के पास जल्द दवाइयां पहुंचेंगी. ऑनलाइन दवा का ऑर्डर होने पर होम डिलीवरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में अब तक 11 हजार मरीजों को दवाइयां वितरित की जा चुकी है.

जिला प्रशासन ने होम आइसोलेशन में निवास कर रहे मरीजों की सुविधा के लिए आज एप लॉच कर दिया है. कोरोना की दवाएं cghaat.in पर उपलब्ध होगी. इसके लिए दिए गए क्यूआर कोड स्कैन करने होंगे या फिर cghaat.in पोर्टल के लिंक पर जाकर दवा घर बैठे मंगा सकते हैं.

कलेक्टर भारती दासन ने कहा कि जितने भी पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, उसमें से अधिकांश होम आइसोलेशन के विकल्प ले रहे हैं. होम आइसोलेशन के लिए हमारे पास 24×7 कंट्रोल रूम संचालित है, कंट्रोल रूम में डॉक्टर हमेशा उपलब्ध रहते हैं जो काउंसलर है वह भी डॉक्टर्स ही है, बाकी कॉल अटेंड करने वाले लोग 24 घंटे तैनात रहते हैं.

इस मामले में एडीएम विनीत नंदनवार ने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन पर हमने होम आइसोलेशन के लिए सीजीहाट प्लेटफार्म पर एक अलग से लिंक दिया है. सीजीहाट का एक ऐसा प्लेटफार्म था. जहां विक्रेता और खरीददार दोनों रजिस्ट्रेशन करा के समान ले सकते थे. इसी तरह अब होम आइसोलेशन के लिए भी अलग से एक लिंक दिया है. जिसमें अब तक 46 दुकानों ने इस एप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. कोई भी कस्टमर, या कोई ऐसा व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में हो, और उसे दवा चाहिए तो वह उस पोर्टल पर जाकर सामान्य प्रक्रिया के जरिए ऑर्डर कर सकता है. व्यक्ति को नजदीकी दुकान से दवाइंयों के आर्डर करने होंगे उसके बाद दवाइयां उन्हे घर पर मिल जाएगी. इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्ति को किसी भी स्थिति में बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं होगी, और वह घर में रहेंगे तो होम आइसोलेशन में उन्हे रखने का हमारा मकसद भी पूरा होगा.

यदि मरीज को रात या दिन के समय किसी भी बात की तकलीफ होती है तो वे हमसे संपर्क कर सकते हैं और उसके बाद तुरंत उनके पास एंबुलेंस पहुंचती है. और उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है.

अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीजों को हम दवा बांट चुके हैं, यदि किसी को दवा मिलने में देर होती है तो वे ऑनलाइन माध्यम से आर्डर करके होम डिलीवरी में प्राप्त कर सकते हैं.