हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में होम लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. अखबार में विज्ञापन देकर एक युवती से ठग ने 55 हजार रुपए ऐंठ लिए. खुद को ठगे जाने का अहसास होने पर युवती ने पुरानी बस्ती थाना में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कैलाशपुरी की रहने वाली 21 वर्षीय युवती वर्षा धनगर 10 मई को अखबार में बजाज फाइनेंस कंपनी की एक विज्ञापन देखी थी. जिसमें फाइनेंस कंपनी ने घर बैठे लोन के लिए एक मोबाइल नंबर दिया था. उस नंबर पर युवती द्वारा फोन करने पर आरोपी ने पूछा कि कितना होम लोन चाहिए, जिस पर उसने 15 लाख रुपए लोन लेने की बात कही. इसके बाद आरोपी ने ईएमआई के नाम पर अपने खाते में पहले 22 हजार रुपए युवती से जमा करा लिए, फिर रजिट्रेशन के नाम पर भी आरोपी ने उससे पैसे जमा कराए. ऐसे करके युवती ने तीन बार में कुल 55 हजार रुपए आरोपी के बैंक अकाउंट में जमा करा दिए.
युवती को कुछ दिनों बाद जब होम लोन नहीं मिला, तब उसने वापस उस मोबाइल नंबर पर फोन लगाया, तो उधर से अभद्र भाषा का प्रयोग कर लोन नहीं मिलने की बात कही गई. अब इतने में युवती को धोखाधड़ी का एहसास हुआ और थाने जाकर उसने इस संबंध शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुरानी बस्ती पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.