SBI Home Loan Rates News: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बैंक ने नई ब्याज दरें 15 दिसंबर से लागू कर दी है. बैंक ने MCLR, EBLR, RLLR में बढ़ोतरी की है. इससे होम लोन की ब्याज दरें भी बढ़ गई हैं. अब कर्जदारों को ईएमआई में ज्यादा रकम चुकानी होगी. वहीं ऑटो और पर्सनल लोन पर भी ब्याज दरें बढ़ी हैं.

एसबीआई के मुताबिक, एक महीने और तीन महीने के लिए एमसीएलआर को 7.75 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है. एमसीएलआर को 6 महीने और एक साल के लिए 8.05 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया गया है. एमसीएलआर को दो साल के लिए 8.25 फीसदी से बढ़ाकर 8.50 फीसदी कर दिया गया है. इसी तरह तीन साल के लिए एमसीएलआर को 8.35 फीसदी से बढ़ाकर 8.60 फीसदी कर दिया गया है. ऑटो, होम और पर्सनल लोन समेत ज्यादातर कंज्यूमर लोन MCLR से जुड़े होते हैं.

कितने क्रेडिट स्कोर पर क्या होगी ब्याज दर
एसबीआई के अनुसार, 800 या उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले नियमित गृह ऋण लेने वालों के लिए न्यूनतम ब्याज दर 8.90 प्रतिशत है. क्रेडिट स्कोर जितना कम होगा, प्रीमियम दर उतनी ही अधिक होगी. 750 से 799 क्रेडिट स्कोर पर ब्याज दर 9 फीसदी होगी. सिबिल स्कोर 700-750 के लिए ब्याज दर 9.10 फीसदी है. इसी तरह, 650 और 699 के बीच स्कोर के लिए, ब्याज दर 9.20 प्रतिशत है. बैंक महिला ऋण धारकों को 0.05 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

कितनी बढ़ेगी ईएमआई की रकम?
नई ब्याज दरें लागू होने के बाद कर्जधारकों को ईएमआई पर ज्यादा रकम चुकानी होगी. आइए उदाहरण से समझते हैं. अब तक की ईएमआई – 20 साल की होम लोन अवधि पर मूल राशि 35 लाख रुपये और 8.55 फीसदी की ब्याज दर पर मासिक ईएमआई 30,485 रुपये बन रही थी. नई ब्याज दरों के बाद ईएमआई – 20 साल की अवधि पर होम लोन की मूल राशि 35 लाख रुपये और मासिक ईएमआई 8.90 फीसदी की ब्याज दर पर 31,266 रुपये होगी. इस तरह हर महीने ईएमआई में 781 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

इसे भी पढ़ें – देसी टॉक कवि सम्मेलन आज : कुमार विश्वास समेत ख्यातिनाम कवियों के सुरों में सजेगी कविताओं की महफिल, CM बघेल होंगे शामिल

CG NEWS : गर्लफ्रेंड को परेशान करने पर युवक ने की प्राचार्य की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर

राज्यभर में कल मनेगा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस : भूपेश सरकार के 4 साल हुए पूरे, सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम

Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे, राहुल गांधी आज जयपुर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस