अगर आप अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काजल लगाते हैं और साथ-साथ उनकी देखभाल भी करना चाहती हैं, तो घर पर बना प्राकृतिक काजल सबसे बेहतर विकल्प है. वैसे तो मार्केट में कई तरह के महंगे काजल मिलते हैं पर घर में बना काजल नेचुरल होता है और आंखों के लिए सुरक्षित भी. तो आज हम आपको बतायेंगे बादाम और देसी घी से काजल कैसे बनाएं.
Homemade Kajal : घर पर बादाम और देसी घी से काजल बनाने की विधि
सामग्री
4–5 बादाम (साधारण या भीगे हुए),1 छोटी चम्मच देसी घी,एक दीया (तेल या घी का),एक प्लेट या स्टील की कटोरी (जिस पर कालिख जमा हो सके), रूई या माचिस, एक छोटी डिब्बी या डिब्बा (काजल स्टोर करने के लिए).
बनाने की विधि
1-सबसे पहले, एक दीया जलाएं और उसमें रूई की बत्ती रखें. अब एक स्टील की कटोरी या प्लेट को दीए की लौ के ऊपर इस तरह रखें कि उसका कालापन कटोरी की निचली सतह पर जमा होने लगे.
2-बादाम को सीधे लौ पर पकड़ें (सावधानी से, चिमटी से). इसे तब तक जलाएं जब तक यह पूरी तरह काला न हो जाए.
3-जलते हुए बादाम की कालिख दीये की लौ के ऊपर रखी कटोरी की सतह पर जमा होती जाएगी. आप इसमें थोड़ा घी भी डाल सकते हैं ताकि लौ स्थिर बनी रहे और कालिख ज़्यादा बने.
4-जब पर्याप्त कालिख जमा हो जाए, तो कटोरी को ठंडा होने के लिए रख दें. फिर धीरे-से एक चम्मच की मदद से उसे खुरच कर निकालें.
5-अब इस कालिख में कुछ बूंदें देसी घी की मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें जब तक एक स्मूद पेस्ट बन जाए.इस बने हुए काजल को एक छोटी डिब्बी में भर लें. आप इसे 1–2 महीने तक इस्तेमाल कर सकती हैं.
Homemade Kajal : फायदे
1-बादाम में विटामिन E होता है जो आंखों को पोषण देता है.
2-देसी घी आंखों को ठंडक देता है और जलन व सूखापन से बचाता है.
3-बिना केमिकल्स के होने से यह बच्चों और संवेदनशील आंखों के लिए भी सुरक्षित है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें