रायपुर- नेहरू युवा केंद्र रायपुर, छग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “होम-मेड मास्क” बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता तीन जिले – रायपुर, गरियाबंद, बलोदा बाजार जिले में आयोजित की जा रही है। अर्पित तिवारी, जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र, रायपुर ने बताया कि इस  प्रतियोगिता का उद्देश्य जन-जन तक मास्क पहुंचना है क्योंकि जब कोई व्यक्ति स्वयं की मेहनत से काम करता है तो उसका महत्व उसके लिए अलग रहता है। उसको वह मन लगा कर इस्तेमाल करता है ।
आयोजकों के मुताबिक इस प्रतियोगिता से लोगो में बाहर जाते समय मास्क पहनने की आदत विकसित होगी जिससे कोविद-19 के संक्रमण को रोकने में सहायता मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि अलग अलग ग्रामो से भारी मात्रा में पंजीयन मिल रहे है, अभी तक 120 से अधिक पंजीयन प्राप्त हो चुके हैं । इस प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागी को 500 रुपये का इनाम और मैडल दिया जायेगा एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता को तिल्दा विकासखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक विनय झा संचालित कर रहे है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए व्हाट्सप्प नंबर – 8817580822, 7999878715 पर संपर्क कर सकते हैं या नेहरू युवा केंद्र के फेसबुक और टविटर पेज पर अपनी जानकारी देकर फोटो या वीडियो एवं प्रतियोगिता का नाम लिख कर भी पंजीयन कर सकते है ।
प्रतियोगिता परिणाम प्रक्रिया निम्नलिखित है:
1. यह प्रतियोगिता रायपुर, गरियाबंद एवं बलौदाबाजार इन तीन जिलों के युवाओं के बीच कराई जा रही है ।
2. प्रतिभागियों को केवल एक मास्क बना कर मास्क बनाते हुए प्रतिभागी का एक कम से कम 30 सेकंड का वीडियो और मास्क पहन कर एक सेल्फी व्हाट्सएप्प करना होगा ।
3.प्रतियोगिता परिणाम प्रतिभागि द्वारा घर मे बनाए हुए मास्क के बनाए जाने की प्रक्रिया, क्रेटीवी, अनोखापन को देख कर एवं वीडियो द्वारा दिये गए सन्देश को देखते हुए निकाला जाएगा ।
4. प्रतियोगिता परिणाम हेतु सर्वप्रथम विकासखण्ड स्तर पर मास्कों का चयन किया जाएगा , उसके बाद जिला स्तर पर चयन किया जाएगा ।
5. प्रतियोगिता निर्णायक समिति में राज्य निर्देशक, जिला समन्वयक, एवं दो एन.जी.ओ. अध्यक्ष शामिल रहेंगे ।