रायपुर। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किये गये बम विस्फोट में पुलिस के जवानों की शहादत पर प्रदेश में शोक की लहर है. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शोक जताते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने नक्सली बम विस्फोट में पुलिस के जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करने के साथ शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. शहीद जवानों को श्रद्धंाजलि देते हुए उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि नक्सलियों के राष्ट्र विरोधी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. केन्द्र शासन और राज्य शासन समन्वय पूर्वक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है.

वहीं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी नक्सलियों द्वारा किए आईडी ब्लास्ट में डीआरजी के जवानों की शहादत पर शोक जताते हुए शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं नक्सली हमले को लेकर उन्होंने कहा कि नक्सलियों के विरूद्ध चल रही इस लड़ाई को हम अवश्य जीतेंगे और योजनाबध्य तरीके से नक्सलवाद खत्म करेंगे.

उन्होंने कहा कि अरणपुर थाना क्षेत्र का मामला है. कुछ ही दूरी में नक्सलियों की छिपे होने की गोपनीय जानकारी मिली थी. डीआरजी के जवानों को रवाना किया गया था. जवान सर्चिंग से लौट रहे थे, उसी वक़्त की घटना है. ID ब्लास्ट किया गया है, जिसमें 10 जवान और ड्राइवर की मृत्यु हुई है. कुल 11 लोग शहीद हुए हैं. एक्स्ट्रा सपोर्टिंग फोर्स भेज दिया गया है. कुछ देर बाद जब वो आ जाएंगे, तब जानकारी सही मिलेगी.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –