नई दिल्ली. तवांग में भारत-चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष पर संसद में विपक्ष की घेरेबंदी के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. मंगलवार को संसद परिसर में शाह ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation ) को चीन से 1.35 करोड़ रुपये मिले थे, उसका क्या किया ?

LALLURAM.COM

जाकिर की संस्था से रुपये क्यों लिया

शाह ने यह भी कहा, कांग्रेस देश को बताए कि राजीव गांधी ट्रस्ट ने जाकिर नाइक की संस्था से बिना अनुमति के एफसीआरए खाते में जुलाई 2011 को 50 लाख रुपये क्यों लिए. गृह मंत्री ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपने निजी संबंध बनाने के लिए सुरक्षा परिषद की सदस्यता भेंट कर दी.

शोध हुआ तो रिपोर्ट कहां है

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2005-2006 और 2006-2007 के बीच चीन से राजीव गांधी चैरिटेबल फाउंडेशन ने ये रुपये लिए. फाउंडेशन ने कहा था कि फंड को सामाजिक कार्यों और शोध में लगाया गया. अगर शोध हुआ तो उसकी रिपोर्ट कहां है?

सवाल देखकर भागे ?

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर सवाल देखकर सदन से भागने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल की सूची में प्रश्न संख्या-5 राजीव गांधी फाउंडेशन के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम लाइसेंस को रद्द करने के संबंध में था.