सरोज कुमार गुप्ता सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले स्थित पुनौराधाम में मां जानकी मंदिर के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखने के कार्यक्रम के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. भूमि पूजन स्थल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ मौजूद थे.
कार्यक्रम स्थल पर सभी अतिथि मौजूद
अमित शाह ने जब स्नेहपूर्वक नीतीश कुमार को हाथ पकड़कर नीचे आसन पर बैठने का इशारा किया. लेकिन, सीएम नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए हाथ पीछे कर लिया और वह कुर्सी पर बैठ गए.यह वाकया वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हो रहा था, जब कार्यक्रम के संचालन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सभी अतिथि मौजूद थे. अमित शाह ने नीतीश को बैठने का संकेत देते हुए उनका हाथ खींचा, लेकिन नीतीश कुमार ने हल्की मुस्कान के साथ हाथ पीछे कर लिया. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों और मीडिया कैमरों में कैद हो गया. वहीं इस दौरान जब सीएम नीतीश कुमार तिलक लगाया जा रहा था तो उन्होंने अपना सिर पीछे कर लिया.
137 करोड़ रुपए खर्च
उन्होंने कहा कि 890 करोड़ रुपए की लागत से यहां मां जानकी का भव्य स्मारक और मंदिर बन रहा है.137 करोड़ रुपए मौजूदा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए खर्च होगा. शाह ने मंदिर में किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की. मिथिलांचल की बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि सीतामढ़ी का नेशनल हाइवे 527 पूरा कंक्रीट का बन रहा है. ऐसा रोड कि विमान भी उतर सके। 2400 करोड़ से सीतामढ़ी-सुरसंड-जयनगर-निर्मली रेलखंड बन रहा है. 474 करोड़ से सीतामढ़ी-जयनगर-नरैया रोड का दोहरीकरण हो रहा है. 201 करोड़ से बहारगांव-सुरसंड रोड का काम हो रहा. 1600 करोड़ से एनएच 31 पर 140 किलोमीटर लंबे खगड़िया-पूर्णिया खंड का निर्माण हो रहा है. 1740 करोड़ से कई सारी रेल योजनाओं पर काम चल रहा है. उन्होंने पूरी सूची पढ़ते हुए कहा कि अभी समाप्त नहीं हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें