Amit Shah Patna Visit: बिहार की सियासत इन दिनों काफी गरमाई हुई है और इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर बड़ा अपडेट आया है। पहले उन्हें 7 अगस्त को पटना आना था और फिर 8 अगस्त को सीतामढ़ी जाने का प्लान था, लेकिन अब पूरा कार्यक्रम बदल दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अमित शाह अब 8 अगस्त को सीधे दरभंगा एयरपोर्ट से सीतामढ़ी जाएंगे। यानी अब पटना का उनका कार्यक्रम पूरी तरह से कैंसिल हो गया है। इससे पहले आज 7 अगस्त की रात 9 बजे वह पटना पहुंचने वाले थे। पटना में ही उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम था।
पुरौनाधाम में भूमि पूजन और जनसभा
गृह मंत्री सीतामढ़ी के पुरौनाधाम पहुंचेंगे, जहां वो मां जानकी मंदिर के भव्य निर्माण कार्य का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साधु-संत और कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।
इसके बाद शाह एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस जनसभा में वो 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए की रणनीति और संगठन की ताकत को लेकर अहम संदेश देंगे। बीजेपी और जेडीयू कार्यकर्ता इसको लेकर काफी जोश में हैं और ज़ोर-शोर से तैयारी चल रही है।
22 अगस्त को गया में होंगे पीएम मोदी
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बिहार दौरा तय हो गया है। वो 22 अगस्त को गया आएंगे। यहां वो हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। हालांकि कार्यक्रम विकास पर फोकस करेगा, लेकिन सियासी जानकार इसे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा राजनीतिक दांव मान रहे हैं।
उत्तर से दक्षिण तक एनडीए की नजर
शाह का उत्तर बिहार के सीतामढ़ी में सभा करना और पीएम मोदी का दक्षिण बिहार के गया में दौरा होना है। दोनों को मिलाकर देखा जाए तो साफ है कि एनडीए बिहार के हर कोने में अपनी पकड़ मजबूत करना चाह रहा है। अगस्त में होने वाले ये दोनों हाई-प्रोफाइल दौरे सीधे तौर पर चुनावी तैयारी से जुड़े हुए माने जा रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें