ऋषिकेश में बुधवार को गीता प्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संतगणों की उपस्थिति में मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक और अरोग्यांक (गुजराती संस्करण) का विमोचन किया.
कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कल्याण पत्रिका की संपूर्ण यात्रा पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कल्याण पत्रिका ने केवल धर्म का प्रसार ही नहीं किया बल्कि राष्ट्र, संस्कृति और चरित्र निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त किया. स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आधुनिक भारत तक इस पत्रिका ने सदैव सनातन विचारधारा की आवाज को जीवित रखा. यह पत्रिका समय के साथ बदली नहीं, बल्कि समय को दिशा देती रही.
इसे भी पढ़ें : UCC का एक साल : AI के साथ अब 23 भाषाओं में सेवाएं उपलब्ध, उत्तराखंड समान नागरिक संहिता बनी तकनीकी उत्कृटता का मॉडल
शाह ने कहा कि गीता प्रेस, गोरखपुर न केवल एक प्रकाशन संस्था है, बल्कि भारतीय हिंदू धार्मिक साहित्य के प्रसार का एक सामाजिक, सांस्कृतिक स्तम्भ है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय संस्कृति के व्यापक प्रचार प्रसार में गीता प्रेस ने असाधारण योगदान दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


