Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस (Congress) और इंडिया गठबंधन की दूसरी पार्टियों पर करारा निशान साधा। अमित शाह ने कहा कि सरकार बनने के बाद धर्म के आधार पर लादे गये आरक्षण (Reservation) को खत्म करेंगे। वहीं कांग्रेस ने मेरा फेक वीडियो (fake video) बनाकर राजनीति स्तर को नीचे गिराया है। मैं मानता हूं कि अब फेक वीडियो प्रसार करके फर्जी जनसमर्थन प्राप्त करने का प्रयास निंदनीय है और भारतीय राजनीति में किसी प्रमुख दल के द्वारा कभी ऐसा नहीं किया गया। सरकार बनने के बाद फेक वीडियो के खिलाफ भी कड़ा कानून लाएंगे।
अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस ने संयुक्त आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को रिजर्वेशन (Reservation for Muslims) दिया, उसकी वजह से ओबीसी का आरक्षण (OBC reservation) कटा है। उसके बाद कर्नाटक में कोई सर्वे किए बिना सारे मुसलमानों को चार प्रतिशत का कोटा रिजर्व कर दिया, इससे भी ओबीसी का आरक्षण कटा है।
CM नीतीश ने मुस्लिमों को चेतायाः बोले- मुसलमान याद रखें, अगर हमको खत्म कर देंगे तो…
शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हमने पूर्ण बहुमत का प्रयोग अनुच्छेद 370 (Article 370) खत्म करने में किया। कोरोना के खिलाफ लड़ने में किया, अंग्रेजों के कानून बदलकर भारतीय पद्धति के कानून लाने और त्रिपल तलाक को खत्म करने में किया। इसके बाद कोर्ट से जनादेश मिलने के बाद राम मंदिर बनाने में भी हमारी सरकार ने भूमिका निभाई। वहीं कांग्रेस पार्टी झूठ फैलाकर जनता के बीच में भ्रांति फैलाना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक और हमेशा इसके संरक्षण के लिए भूमिका निभाएगी। ये बात नरेंद्र मोदी ने भी कई बार बोला हैष। एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण में किसी दल ने डाटा डाला है, तो वह कांग्रेस पार्टी है।
धर्म के आधार पर आरक्षण गैर-संवैधानिक
अमित शाह ने आगे कहा कि सबसे पहले कांग्रेस ने संयुक्त आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को रिजर्वेशन दिया। उसकी वजह से ओबीसी का आरक्षण कटा। उसके बाद कर्नाटक में कोई सर्वे किए बिना सारे मुसलमानों को चार प्रतिशत का कोटा रिजर्व कर दिया। इससे भी ओबीसी का आरक्षण कटा है। धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं है, गैर-संवैधानिक है। जब भी इन राज्यों में हमारे पास अधिकार आएगा, हम इस धर्म के आधार पर लादे गए आरक्षण को खत्म करके एससी, एसटी और ओबीसी के आधार पर न्याय दिलाने का काम करेंगे.
राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप
अमित शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनकी हताशा-निराशा इस तर्क पर पहुंच गई है कि उन्होंने मेरा और कुछ बीजेपी नेताओं का फेक वीडियो बनाकर सार्वजनिक तौर पर फॉरवर्ड करने का काम किया है। जब से राहुल गांधी कांग्रेस की कमान संभाले हैं, राजनीति का स्तर नीचे ले जाने का काम कर रहे हैं। इसका चरम लोकसभा में चर्चा ना होने देना, राज्यसभा में बहिष्कार करा देना, शोर-शराबे करना और झूठ बोलकर प्रजा में भ्रांति फैलाने के काम उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक