कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर के दौरे पर आ रहे है। कहा जा रहा है, ये दौरा बेहद अहम है। अमित शाह लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन में कसावट के लिए आ रहे है। ग्वालियर में वह बीजेपी कलस्टर मेंबर्स की मीटिंग लेगें। जिसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर और गुना संसदीय क्षेत्र के 400 से अधिक नेता और कार्यकर्ताओं को संवाद के लिए बुलाया गया है। वहीं शाह के दौरे पर कांग्रेस का कहना है की राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी घरबाई हुई है, इसलिए अमित शाह रहे है।
ठेकेदार ने की आत्महत्या: होटल में फंदे से लटकता मिला शव, सुसाइड नोट बरामद
विधानसभा चुनाव की तर्ज पर गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव की कमान संभाल ली है। अमित शाह ग्वालियर के दौरे पर 25 फरवरी को आने वाले है। सबसे पहले, वो ग्वालियर बीजेपी के कलस्टर की बैठक लेगें। जिसमें ग्वालियर-चंबल लोकसभा की चारों लोकसभा सीटों की प्रबंध समितियों की बैठक होगी। अमित शाह का पूरा फोकस लोकसभा चुनाव को लेकर वहीं रणनीति होगी, जो उन्होनें विधानसभा चुनाव में अपनाई थी।
चुनाव में होगा 370 का नारा
- बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर कहते है, इस बार 370 का नारा है, प्रदेश की 29 और ग्वालियर-चंबल की चारो सीटें बीजेपी के खाते में ही होगी।
- शाह के ग्वालियर दौरे से जुड़ी खास बातें
- ग्वालियर-चंबल लोकसभा क्लस्टर की चारों लोकसभा सीटों को लेकर होगी रणनीति तैयार
- चारो जगहों की प्रबंध समितियों के साथ शाह करेंगे मंथन
- मुरैना, भिंड, ग्वालियर और गुना संसदीय क्षेत्र के 400 से अधिक नेता और कार्यकर्ताओं को संवाद के लिए बुलाया गया
- विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को कांग्रेस से मिली कड़ी चुनौती की काट निकालेंगे शाह
- अंचल की चार लोकसभा सीट में BJP 17 और CONG 15 विधानसभा सीट पर काबिज है। शाह बनाएंगे विधानसभा वार प्लान
कांग्रेस ने कसा तंज
वहीं शाह के ग्वालियर सहित MP दौरे को लेकर कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार का कहना है कि, अमित शाह का कार्यक्रम राहुल गांधी की न्याय यात्रा से घबरा कर बीजेपी ने बनाया है। लेकिन इस बार शाह का कोई भी प्लान काम नहीं आने वाला है। कांग्रेस अंचल में सबसे ज्यादा मजबूत है, और चुनाव में जनता एक बार फिर CONG के साथ खड़ी होगी।
गौरतलब है कि, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस खास रणनीति में जुटी है, क्योंकि राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान से मध्य प्रदेश में एंटर करने वाली है। सबसे पहला जिला मुरैना, ग्वालियर रहेगा। इसके बाद यात्रा आगे का सफर करेगीं। लेकिन उससे पहले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के जरिए, बीजेपी का फोकस राहुल की न्याय यात्रा को सीधे चुनौती देना नजर आ रहा है। हांलकि बीजेपी कहती है जहां-जहां, राहुल गांधी की यात्रा जाती है, उसके परिणाम बीजेपी के लिए फायदेंमद सबित होते है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक