
कुंदन कुमार, पटना. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज शनिवार (29 मार्च) को अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे. अमित शाह संध्या 7 बजकर 45 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सीधे वह बीजेपी कार्यालय आएंगे. जहां, 8 बजे से 9 बजकर 30 मिनट तक वह बीजेपी अटल सभागार में MP ,MLA, MLC, और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे, फिर कोर कमिटी की बैठक होगी जो 10,30 से 11 बजे तक चलेगी.
रविवार को एनडीए नेताओं के साथ करेंगे बैठक
बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कल अमित शाह के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा था कि, गृहमंत्री अमित शाह अपने बिहार दौरे के दूसरे दिन यानी की रविवार 30 मार्च को पटना के बापू सभागार में सहकारिता आंदोलन से जुड़े हुए लोगों को संबोधित करेंगे, जो उनकी सोच है कि सहकारिता और कोऑपरेटिव के माध्यम से लोगों को रोजगार मिले और लोगों की सहभागिता केंद्र और बिहार के योजनाओं में हो, जो उन्होंने सोचा है उसे मसौदा को भी पैक्स और कोऑपरेटिव के लोगों को बताएंगे
इसके बाद वह बापू से पटना एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से गोपालगंज के लिए रवाना होंगे. गोपालगंज के न्यू पुलिस लाइन में वह आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद वह पटना आएंगे, जहां मुख्यमंत्री सभा कक्ष में एनडीए के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद अमित शाह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे
ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: ईडी की छापेमारी के बाद मुख्य अभियंता तारिणी दास पर गिरि गाज, बिहार सरकार ने रद्द की उनकी नियुक्ति
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें