
Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 मार्च को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. गृह विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक अमित शाह 29 मार्च को रात 8 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां पर उनके स्वागत में प्रार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे. जहां वह रात में ही प्रदेश के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष ने दी गृहमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी
अमित शाह के बिहार दौरे की जानकारी देते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि, बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करने के बाद गृहमंत्री अगले दिन 30 मार्च को बापू सभागार में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह गोपालगंज के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वह बीजेपी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शाह का पहला दौरा
बता दें कि बिहार कैबिनेट के आखिरी विस्तार के बाद गृहमंत्री अमित शाह का यह पहला दौरा है. गौरतलब है कि नीतीश कैबिनेट में जो आखिरी विस्तार हुआ तो उसमें बीजेपी के 7 विधायकों को मंत्री बनाया गया था. वहीं, नीतीश कैबिनेट में कई मंत्रियों का मंत्रालय बदल दिया गया था, जिसमें डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का भी मंत्रालय था.
बता दें कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी फ्रंट फूट पर हैं. पीएम मोदी ने बीते महीनें में दो बार बिहार का दौरा कर चुका है. वहीं, अप्रैल में फिर से उनका बिहार दौरा प्रस्तावित है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें