इंद्रपाल सिंह, इटारसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भोपाल रैली से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ता की बस में आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी लोग बस से नीचे उतरे और अपने आप को सुरक्षित किया। इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस भोपाल से बैतूल की तरफ जा रही थी, तभी इटारसी के सुखतवा ग्राम के समीप
बस में अचानक धुआं उठने लगा। धुआं देख सभी सवारी बस से बाहर आ गये। आग की घटना में बस में सवार सभी लोग सुरक्षित है।
मामला केसला थाना क्षेत्र का बताया गया है। मामला। बस में आग लगने का कारण तारों में शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है।
बीडी शर्मा, दमोह। शहर में बिजली के खंभे में आग लगने से आसपास में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस, फायर ब्रिगेड और बिजली कंपनी को दी। सूचना मिलते ही बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से आग बुझाया गया। घटना हटा के हजारी वार्ड स्थित प्रेम आटा चक्की के पास की है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली कंपनी के आसपास घनी आबादी है। और आग आसपास के घरों तक तेजी से पहुंच सकती थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें