रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 अगस्त को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. साथ ही अमित शाह मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी पुस्तक पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे.

बीजेपी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित यह पुस्तक विशेषज्ञों द्वारा लिखित तार्किक विश्लेषनात्मक आलेखों का संग्रह है. इस पुस्तक में सद्गुरु जग्गी वासुदेव, उद्योगपति उदय कोटक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित दोवाल, ओलंपिक पदक पाने वाली पी वी सिंधु जैसे कुल 21 आलेख शामिल किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, अमित शाह 2 बजकर 5 मिनट पर रायपुर पहुचेंगे. इसके बाद नया रायपुर में बने एनआईए की नई बिल्डिंग का शुभारंभ करेंगे. शाह यहां 2ः20 से 3ः30 तक रुकेंगे. इसके बाद शाह सीधे दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित पुस्तक पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक़्ता के रूप में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में शाह 4 बजे पहुंचेंगे. सेमिनार कार्यक्रम खत्म होने के बाद अमित शाह बीजेपी प्रदेश कार्यालय जाएंगे. 5ः30 बजे से 7 बजे तक शाह प्रदेश कार्यालय में रहेंगे और इसके बाद एयरपोर्ट रवाना होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री शाम 7ः20 बजे दिल्ली रवाना जो जाएंगे.