सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर गाय की हड्डियां बेचने, गाय मरवाने और गौशाला की राशि गबन करने का बड़ा आरोप लगाया है. गृहमंत्री ने यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के शराब की राशि में पांच रुपए अधिक लिए जाने के बयान के बाद कही है.

ताम्रध्वज साहू ने कहा कि गाय के संरक्षण के लिए प्रति पउवा पांच रुपए अधिक लिया जा रहा है तो गलत नहीं है. गृह मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा विकास कार्यों के लिए टैक्स लगाया जाता है. लेकिन जो नई शराब की दुकान है या भठ्ठियां, कारखाने खोल रहे हैं, अगर उससे बात की जाए तो ज्यादा अच्छा है. जो चल रहा है अगर उसमें टैक्स लगाया जा रहा है तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. सरकार टैक्स लगाती ही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरह हम नहीं कर रहे हैं. ये गायों को मार रहे थे, उनको खा रहे थे, और उनकी हड्डियों को बेच रहे थे. उनके चमड़े को अलग बेचा जा रहा था. उन्हीं गायों के संवर्धन के लिए जो चीज चल रही है. उसमें अगर टैक्स लगाया गया तो कौन सी बड़ी बात है.