दतिया। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया है. गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ कहीं किसी की सेवा करते तो दिखते नहीं हैं, लेकिन प्रदेश में आग लगाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ लाशें गिन रहे हैं, कब्रिस्तान में मुर्दों से बातचीत कर रहे हैं, उम्र के चौथे पड़ाव में भी ऐसी बात कर रहे हैं.

दरअसल प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शनिवार को अपने गृह जिले दतिया के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ के ऊपर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ के हैनीट्रैप वाले बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी और वे अपने पास हनीट्रैप की पेनड्राइव रख लिए हैं, इसलिए निश्चित तौर पर उसमें कांग्रेसी भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि ये कमलनाथ की डर्टी पॉलिटिक्स और ब्लैकमेलिंग की राजनीति है.

इसे भी पढ़ें ः स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला अस्वस्थ, दम तोड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, 31 अस्पतालें लगा रही बदहाली से निजात पाने की गुहार

गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बगले में महिला के आत्महत्या करने के बाद कमलनाथ ने सरकार को डराने की कोशिश की थी, उन्होंने अपने बयान में हनीट्रैप की पेन ड्राइव अपने पास होने की बात थी, वहीं कोविड-19 से प्रदेश हुई मौतों के सरकारी आंकड़ो को फर्जी बताया था. जिसके बाद प्रदेश की सियासत में बाढ़ आ गई थी.

इसे भी पढ़ें ः ब्लैक फंगस को लेकर डॉक्टर फैला रहा था भ्रामक जानकारी, प्रशासन ने क्लिनिक को किया सील