राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है। ऑक्सीजन नहीं मिलने से लगातार मरीजों की मौत हो रही है। इसी बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का ऑक्सीजन की कमी पर बयान आया है। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिन में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था हो जाएगी। रेल मार्ग सड़क मार्ग और वायु मार्ग से ऑक्सीजन की आपूर्ति के समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कार्य योजना बना दी हैं, उसे मूर्त रूप दिया जा रहा है।

प्रवासी मजदूरों पर गृहमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए गांव में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। पांच लोगों की समिति बना दी गई है। समिति में पटवारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य लोगों को रखा गया है। गांव में भी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।