शब्बीर अहमद, दतिया/भोपाल। सब्यसाची (Sabyasachi) के मंगलसूत्र के विज्ञापन (Mangalsutra Ad) को लेकर विवाद बढ़ गया है। विज्ञापन पर हिंदू धार्मिक भावनाओं (hindu sentiments) को आहत करने के आरोप लगे हैं। जिस पर लोगों की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। बीजेपी के कानूनी सलाहकार ने मंगलसूत्र एड पर सब्यसाची को कानूनी नोटिस जारी किया है। मामले में अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया है।

गृहमंत्री ने कहा कि डिजाईनर सब्यसाची मुखर्जी (Designer Sabyasachi Mukherjee) का मंगलसूत्र का विज्ञापन देखा जो बेहद आपत्तिजनक है। यह सब सुनियोजित प्रक्रिया के तहत हिंदू धर्म और उसके प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। 24 घंटे में यदि इस विज्ञापन को नही हटाया गया और माफी नहीं मांगी गई तो संबधित व्यक्तियों के खिलाफ FIR होगी।

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है। अगर 24 घंटे में आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया तो सब्यसाची मुखर्जी के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मंगलसूत्र के एड में समलैंगिंक कपल्स

बुधवार को डिजाइनर सब्यसाची ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने नए ज्वैलरी एड कैंपन ‘इंटिमेट फाइन ज्वैलरी’ (intimate fine jewelery)  की तस्वीरें शेयर कीं और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, इस विज्ञापन की तस्वीरों में अलग-अलग मॉडल्स को ज्वलैरी ब्रांड के मंगलसूत्र का प्रचार करते हुए दिखाया गया है। तस्वीरों में कपल्स और समलैंगिंक कपल्स हैं, जो नए ज्वैलरी कलेक्शन के तहत ‘द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र’ पहने हुए हैं।