रायपुर. एसआरपी कल्लूरी का प्रमोशन हुआ है और वो अब एडीजी बनाए है. उनके प्रमोशन पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ये फैसला सामान्य प्रशासन का विभाग का है. जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास है. लिहाज़ा नियुक्ति के बारे में वो कुछ नहीं बोलेंगे.

गौरतलब है कि आईपीएस कल्लूरी इस समय ईओडब्ल्यू में पदस्थ हैं. बुधवार को उनका डीपीसी में प्रमोशन हुआ और वे एडीजी बना दिए गए है. भाजपा शासन काल में उन्हें बस्तर से हटा कर पीएचक्यू में पदस्थ कर दिया गया था…बता दें कि पुलिस महानिदेशक पद के लिए भले ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार अभी तक निर्णय नहीं ले पाई हो, लेकिन एडीजी को लेकर आखिरकार निर्णय ले ही लिया है. इसमें सरगुजा आईजी हिमांशु गुप्ता और कभी दुर्ग आईजी रहे जीपी सिंह के अलावा कल्लूरी को एडीजी नियुक्त किया गया है. इसके लिए विभागीय पदोन्नति समिति ने अपनी सिफारिश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजी है.