रायपुर। कमांडेट आफिस रायपुर में गृहमंत्री राजनाथ एक उच्च स्तरीय बैठक ली. बैठक में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, छग के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा पुलिस, सीआरपीएफ और इंटेलीजेंस के आलाधिकारी शामिल हुए.
बैठक के बाद राजनाथ और रमन ने एक प्रेस कांफ्रेंस की . रमन सिंह ने कहा कि ये हमला नक्सलियों की बौखलाहट दिखा रहा है. सरकार नक्सलियों के गढ़ विकास का काम हो रहा है ये बात नक्सलियों को नागवार गुज़र रही है.
गृहमंत्री राजनाथ ने कहा कि वामपंथी उग्रवादी देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं. केंद्र और राज्य मिलकर अब कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि वहां विकास का काम नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
राजनाथ ने कहा कि अब तक नक्सलियों के खिलाफ जो कार्रवाई चल रही है उसकी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर रणनीति में बदलाव किया जाएगा. राजनाथ ने नक्सल प्रभावित राज्यों की रिव्यू बैठक 8 मई को दिल्ली में बुलाई है जिसमें नक्सलियों के खिलाफ आगामी रणनीति तय की जाएगी.