कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 19 फरवरी को भोपाल में सभी मंत्रियों और विधायकों की होने वाली मैराथान बैठक को लेकर चल रही अटकलों और मंत्रिमंडल में फेरबदल पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस पर कुछ भी कयास लगाना गलत होगा. गृह मंत्री ने कहा कि इस बैठक में कुछ भी बदलने वाला नहीं है. सब कुछ पहले जैसा ही रहेगा. वहीं गृह मंत्री ने कुब्रेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ और मौत पर दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि मौत किसी भी कारण हो वो दुखद है. घटना कैसे घटी, उसके पीछे क्या कारण है, कौन जिम्मेदार है, ये सब जांच का विषय है.

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हए कहा कि दिग्विजय सिंह की प्रासंगिकता क्या है ये बात किसी से छिपी नहीं है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह खुद कह रहे हैं कि उनके जाने से वोट घटते हैं, तो फिर आप अंदाजा लगा सकते हैं.

मंत्री की सिफारिश को नहीं मानता गलत- गृह मंत्री

मंत्रियों की सिफारिश लैटरों को चल रही चर्चा को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने साफ कहा कि मैं इसे बिल्कुल गलत नहीं मानता. गृह हम सार्वजनिक जीवन में जीते हैं, लिहाजा हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि हम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों को प्रमोट करें. वहीं इस मामले पर कांग्रेस के आपत्ती को लेकर उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस का विरोध करना स्वाभाविक है. हम उनके दुख को समझ सकते हैं.