हेमंत शर्मा, इंदौर। भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे समर्पण निधि एकत्रीकरण अभियान (Samarpan Nidhi Abhiyan ) की समीक्षा बैठक आज इंदौर के बीजेपी कार्यालय में हुई। बैठक में विशेष रूप से इंदौर के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister Narottam Mishra) शामिल हुए। मिश्रा ने ग्रामीण और नगर भाजपा के पदाधिकारियों के अलग-अलग बैठक कर चलाए जा रहे समर्पण निधि के अभियान को लेकर चर्चा की। बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक सहित भाजपा के स्थानीय नेता पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर में अभियान काफी व्यवस्थित रूप से चलाया जा रहा है। वहीं इंदौरवासियों का दिल काफी बड़ा है और इंदौर के लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता। साथ ही उन्हें पूरा विश्वास है कि जो लक्ष्य समर्पण निधि एकत्रित करने के लिए तय किया गया है, उसकी प्राप्ति जल्द हो जाएगी।
दरअसल, भाजपा के पित्र पुरुष कहे जाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर भाजपा के द्वारा समर्पण निधि अभियान की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत इंदौर को भी समर्पण निधि का एक लक्ष्य रखा गया था। इसमें भाजपा के नगर इकाई 10 करोड का लक्ष्य दिया गया था। वहीं जिला इकाई को 5 करोड़ की राशि एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक