शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने रविवार को अपने दतिया विधानसभा क्षेत्र (Datia Assembly) में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया था. दतिया में गृहमंत्री के रोजा इफ्तार कार्यक्रम करवाने पर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि नरोत्तम मिश्रा खुदा की राह पर चल रहे है.
पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले (Media Advisor to Kamal Nath Piyush Babele) ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि कितनी ख़ुशी की बात है कि बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ख़ुदा की राह पर चल रहे हैं. मोदी जी भले ही श्मशान और क़ब्रिस्तान का ज़िक्र करें, पर चुनावी साल में मिश्रा जी रोज़ा अफ़्तार की दावत देकर बता रहे हैं की मुस्लिम तुष्टिकरण जैसी कोई चीज नहीं होती. यह तो पैग़ामे मोहब्बत है.
बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना काफी पवित्र माना जाता है. यह इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना होता है, जिसमें उपवास रखने के साथ नेक काम करने, अल्लाह की इबादत करने, नमाज और तरावीह पढ़ने से सवाब मिलता है. इस साल रमजान महीने की शुरुआत 24 मार्च 2023 से हुई है, जो कि 21 अप्रैल तक चलेगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक