राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्विजय और कमलनाथ को डबल इंजन बताने पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब कोयले की इंजन का समय गया. इलेक्ट्रिक इंजन का जमाना है. जिस पर पीसी शर्मा ने पलटवार किया है. वहीं नरोत्तम ने इंदौर में हिंदू विरोधी पर्चे बांटे जाने के मामले में कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दिग्विजय सिंह के बजरंग दल को गुंडा बताने पर गृहमंत्री ने पलटवार किया है.

दिग्विजय और कमलनाथ को डबल इंजन बताने पर तंज

कांग्रेस के दिग्विजय और कमलनाथ को डबल इंजन बताने पर नरोत्तम मिश्रा का तंज सकते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ बुजुर्गवार नेता हैं. अब तो कोयले की इंजन का समय गया. ऐसे इंजन खड़े हो गए है. इलेक्ट्रिक इंजन का जमाना है. इलेक्ट्रिक इंजन देखो कैसे विकास का विश्व के अंदर परचम लहरा रहे है. हमारे मोदी जी का अभिनंदन करता है, वंदन करता है.

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ीः मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद आदेश जारी

कांग्रेस का बीजेपी की तरह चाल चरित्र नहींपीसी शर्मा

डबल इंजन के बयान को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम और पूर्व कानून मंत्री आमने सामने गए हैं. पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का बीजेपी की तरह चाल चरित्र नहीं है. कांग्रेस अपने सीनियर नेताओं का सम्मान करती है. बीजेपी में सीनियर दरकिनार कर दिए जाते हैं. बीजेपी में कई लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी हैं. पीसी शर्मा ने कहा कि हमारे डबल इंजन पास होंगे. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पास होंगे. बीजेपी के डबल इंजन फेल हुए.

पर्चे बांटने पर एफआईआर दर्ज

फिल्म द केरल स्टोरी के विरोध में इंदौर में हिंदू विरोधी पर्चे बांटे जाने के मामले में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कल ही प्रकरण में धारा 153 के तहत कार्रवाई कर दी गई है. मैं निर्देश दे रहा हूं कि उस इलाके के सभी सीसीटीवी खंगाले जाए. जिन्होंने शांति भ्रम फैलाने की कोशिश की है, कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. जिन्होंने यह पर्चे फेंके है, सब पर कड़ी कार्रवाई होगी. जांच के बाद पूरा माजरा आप सबके सामने आ जाएगा.

दिग्विजय ने दी BJP MLA को चुनौतीः बोले- उसका बंटाधार मैं करके दिखाऊंगा, विधायक दांगोरे बोले- मेरा विरोध करने आए यही मेरी जीत

दिग्विजय सिंह पर हमला

दिग्विजय सिंह के बजरंग दल को गुंडा बताने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को PFI और SIMI और HUT नहीं दिखती है. दिग्विजय को जाकिर नायक शांतिदूत नजर आते हैं. ये सब लोग उन्हें सज्जन दिखाई देते हैं. दिग्विजय सिंह को इन पर कभी बोलते नहीं देखा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus