सुधीर दंडोतिया,भोपाल। मध्यप्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर घमासान जारी है. बीजेपी नेता फिल्म देखने जा रहे है और कांग्रेस मूवी का विरोध कर रही है. इसी बीच गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को द केरला स्टोरी फिल्म (The Kerala Story Film) का टिकट भेजा है. उन्होंने दोनों नेताओं से टॉकीज जा कर अपील देखने की अपील की है. कमलनाथ के दौरे, नारी सम्मान योजना, मल्लिकार्जुन खड़गे, मणिपुर समेत कई मुद्दों पर बयान दिया है.
मणिपुर से बच्चों को लाया जाएगा मप्र
मणिपुर में फंसे एमपी के लोगों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि मणिपुर में हमारे प्रदेश के 20 लोग हैं. 12 के नंबर मिल गए हैं. मणिपुर के मुख्यमंत्री से सीएम शिवराज की बात हुई है. हम भी बच्चों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ बच्चों ने आने की स्वीकृति दी है. कुछ बच्चों का कहना है भाई सुरक्षित हैं. बच्चों को पहले कोलकाता लाया जाएगा. उसके बाद रूटीन फ्लाइट से मध्यप्रदेश लाया जाएगा.
फिल्म देखने कमलनाथ-दिग्विजय को भेजा टिकट
द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर कांग्रेस के विरोध पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने दो टिकट लिए हैं. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भेजने के लिए. जाकिर नाइक को शांति दूत कहने वालों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए.
खड़गे खड़े और सोनिया-राहुल बैठे थे
मल्लिकार्जुन खड़गे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने जब खड़ाऊ कहां तो लोगों ने आपत्ति की. कल मैंने देखा कांग्रेस के अध्यक्ष खड़े थे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी बैठे थे. जो मैंने कहा था शायद आपको ठीक लगेगा.
पहले किसानों से अब बहनों से छल करने वाले हैं कमलनाथ
कमलनाथ के दौरे और नारी सम्मान योजना पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सरकार में वल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बना था. इसलिए उन्हें चिंता सता रही है. छिंदवाड़ा में हार से बाल बाल बचे थे. महिला सम्मान योजना पर कहा कि छिंदवाड़ा तक ही फॉर्म भर कर रह जाएंगे. यह योजना भी वर्चुअल रहने वाली है. पहले किसानों के साथ छल किया और अब बहनों के साथ छल करने वाले हैं.
हनुमान और कन्हैया कुमार पर दिया यह बयान
कांग्रेस विधायक के हनुमान जी को आदिवासी बताने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भगवान सबके हैं. कन्हैया कुमार के एमपी आने पर कहा कि इसका मतलब यह है कि कांग्रेस के लोग युवाओं को नहीं जोड़ पाए. अब बाहर से आकर कन्हैया कुमार क्या युवाओं को जोड़ पाएंगे ?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक