सदफ हामिद,भोपाल। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari) के बयान से विवाद खड़ा हो गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हामिद अंसारी पर बड़ा हमला बोला है. गृह मंत्री ने हामिद अंसारी को टुकड़े -टुकड़े गैंग का समर्थक बताया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जैसे जैसे उत्तर प्रदेश का चुनाव नजदीक आता जा रहा है, टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक बेनक़ाब होते जा रहे हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हामिद अंसारी को देश ने दो बार उप राष्ट्रपति बनाया, लेकिन ऑनलाइन वैश्विक मंच पर देश विरोधी बात करना उनकी संकीर्ण मानसिकता को बताता है. गृहमंत्री ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के नेता चाहे कमलनाथ हो जो महान भारत को बदनाम भारत कहते थे, दिग्विजय सिंह राशिद अल्वी राष्ट्र विरोधी और राष्ट्र को बदनाम करने का कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बढ़ी मुश्किलें: राजधानी में FIR दर्ज, ‘ब्रा और भगवान’ को लेकर दिया था विवादित बयान

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर इंडियन-अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल (IAMC) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि भारत अपने संवैधानिक मूल्यों से दूर जा रहा है. हामिद अंसारी ने कहा था कि हालिया सालों में ऐसे ट्रेंड्स उभरे हैं जो पहले से स्थापित नागरिक राष्ट्रवाद के खिलाफ हैं और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की काल्पनिक व्यवस्था को लागू करते हैं.

शिवराज के मंत्री का विवादित पोस्ट: महात्मा गांधी को बताया देश का फर्जी पिता, गांधी परिवार पर भी कसा तंज, कांग्रेस ने किया पलटवार

हामिद अंसारी ने कहा था कि ये चुनावी बहुमत को धार्मिक बहुमत के रूप में पेश करते हैं और राजनीतिक शक्ति पर एकाधिकार करना चाहते हैं. ऐसे लोग चाहते हैं कि लोगों को उनकी आस्था के आधार पर बांट दिया जाए और असुरक्षा को बढ़ावा दिया जाए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus