इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने की एक पंक्ति गाकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा. उन्होंने कपिल सिब्बल, जाखड़ और गुजरात कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. एक हफ्ते में तीन बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर चले गए. कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ट नेता अब हाथ छोड़कर साइकिल चला रहे हैं. कांग्रेस को कांग्रेस जोड़ों रैली निकाले तो ज्यादा फायदा होगा.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज सुबह करीब 5 बजे खंडवा पहुंचे. 7 बजे उन्होंने सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और शहर के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का जोरदार स्वागत भी किया. इसके बाद वह RSS के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे और फिर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारी और कलेक्टर के साथ कानून व्यवस्था पर बैठक ली.

https://youtu.be/9_r3Aolg98U

BIG BREAKING: लल्लूराम की खबर पर लगी मुहर, MP पंचायत चुनाव की घोषणा, जानिए 3 चरणों में कब-कब होंगे चुनाव ?

इस बैठक में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल खंडवा विधायक पंधाना विधायक और मांधाता विधायक सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है. यहां खरगोन के बाद प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ और आगे भी नहीं होगा. गृहमंत्री खरगोन में बैठक के बाद खरगोन के लिए रवाना हो गए.

MP पंचायत चुनाव पर एक और बड़ा ऐलान: निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों को मिलेंगे 5 से लेकर 15 लाख तक पुरस्कार, जानिए पूरी डिटेल

नरोत्तम मिश्रा ने कपिल सिब्बल, जाखड़ और गुजरात कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. एक हफ्ते में तीन बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर चले गए. कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ट नेता अब हाथ छोड़कर साइकिल चला रहे हैं. कांग्रेस को कांग्रेस जोड़ों रैली निकाले तो ज्यादा फायदा होगा. एक गाना याद रहा है कि इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus