भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों और कलेक्टर्स को कड़े लहजे में चेतावनी दी है. गृहमंत्री ने कहा कि आम आदमी के साथ अधिकारी कलेक्टर सबका व्यवहार ग़लत नहीं होनी चाहिए. किसी को भी आम आदमी को परेशान करने का अधिकार नहीं है. अब चाहे वो कलेक्टर हो या कोई भी अधिकारी हो. पिछले दिनों अधिकारी द्वारा आम आदमी को फटकार लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इसी मामले में गृहमंत्री ने बयान दिया है.
दिग्विजय के ट्वीट पर पलटवार
पूर्व सीएम दिग्विजय के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो लोग कर्जे की बात कर रहे हैं, जिनकी सरकार में ना सैलरी नहीं थी, ना रोड थी, ना बिजली थी. इनकी सरकार में तो आम आदमी सबसे ज़्यादा परेशान था. गोरखनाथ मंदिर में हुए मामले पर कुछ बोलो मुर्तज़ा पर, कृपा करो.
ऐसी अनूठी पार्टी और प्रधानमंत्री आपको कहीं नहीं मिलेगा- गृहमंत्री
बीजेपी के स्थापना दिवस पर गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा कि सामाजिक न्याय पखवाड़े में उनकी कार्यकर्ता के रूप में काम करने की पहल सबसे अलग है. ऐसी अनूठी पार्टी और प्रधानमंत्री आपको कहीं नहीं मिलेगा. आज उन्होंने राष्ट्र को सर्वोपरि बताया है.
किसी भी मंदिर में ताला नहीं लगेगा- रामेश्वर शर्मा
रायसेन में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने रायसेन किले के शिव मंदिर खोले जाने की मांग की है. जिस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि किसी भी मंदिर में ताला नहीं लगेगा. प्रशासन से बात कर जल्द ताला खुलवाया जाएगा. इस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का भी बयान सामने आया है. पीसी शर्मा ने कहा कि धर्म को लेकर बीजेपी की दोहरी नीति है. सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्राजी की कथा बंद करवा दी गई थी. बीजेपी सिर्फ इवेंट में लगी हुई है.
महंगाई के विरोध में अनूठा प्रदर्शन
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने बैंक के सामने लोन के लिए स्टॉल लगाया. आम जनता से पेट्रोल डीजल और रसोई गैस खरीदने लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. कांग्रेसी आधार कार्ड और फॉर्म भरवा रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें