कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर आए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. वही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के MP दौरे को लेकर भी कहा कि पूरा MP पलक पावड़े बिछाकर उनका स्वागत करेगा. कांग्रेस के BJP की विकास यात्रा में सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल के आरोप, आदिवासी नेता हीरालाल अलावा को कांग्रेस के अधिवेशन में बुलाने और कमलनाथ के जातिगत जनगणना कराने की मांग पर भी हमला बोला है.

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश कहने पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही कमलनाथ है, जो महिलाओं के लिए अलग से बार खोलने वाले थे, यह वही कमलनाथ जी जो शराब की होम डिलीवरी कराने वाले थे. इनको शराब पर बोलने का हक ही नहीं है. शिवराज सिंह की सरकार ने 10 साल में एक भी नई शराब की दुकान नहीं खोली है. हमने नर्मदा किनारे की 64 दुकानें बंद कर दी. अभी मध्य प्रदेश के सारे शराब अहाते बंद कर दिए हैं. ऐसे निर्णय जिससे शराब पीने से दूर हो वह निर्णय सिर्फ शिवराज सरकार कर रही है.

भटकाव की राजनीति करते हैं कमलनाथ- गृहमंत्री

कमलनाथ के जातिगत जनगणना कराने की मांग पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि पहले कमलनाथ जी यह बताएं कि पिछड़े वर्ग को आरक्षण उन्होंने दिया कि हमने दिया ? कमलनाथ जी सिर्फ घोषणा ही करते रहे. 2 लाख का कर्जा 10 दिन में माफ करेंगे. बेरोजगारों को बेरोजगारीभत्ता देंगे. वैसे ही पिछड़े वर्ग को आरक्षण का झांसा दिया था. कमलनाथ जब कोई बात बोले तो तय बात मान कर चलिए कि वह भटकाव की राजनीति करना चाहते हैं, वो जनता को मुद्दे को भटकाते हैं.

MP में शराब नीति पर गरमाई सियासत: कमलनाथ बोले- मप्र अब मदिरा प्रदेश है, CM शिवराज ने कहा- यह प्रदेश का अपमान है, सहन योग्य नहीं, आप हमारा विरोध करें लेकिन मध्यप्रदेश का नहीं

कमलनाथ तो छिंदवाड़ा के अलावा कहीं जा नहीं सकते

कांग्रेस के BJP की विकास यात्रा में सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल के आरोप लगाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ तो छिंदवाड़ा के अलावा कहीं जा नहीं सकते हैं. हमारे मुख्यमंत्री लगातार प्रवास करते हैं. यही कांग्रेस की पीड़ा है. उनके प्रदेश अध्यक्ष महीने भर में 3 दिन कहीं नहीं जा सकते. हमारे मुख्यमंत्री एक दिन में तीन जगह जाकर आ जाते हैं, यही कांग्रेस की पीड़ा है, वो जानते कि उनका सूपड़ा साफ होने वाला है.

रायपुर में फैला रायता! सीआर केसवन के इस्तीफे पर BJP ने कसा तंज, कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आदिवासी नेता हीरालाल अलावा को भेजा गया आमंत्रण

आदिवासी को सिर्फ वोटर ही मानती है कांग्रेस

आदिवासी नेता हीरालाल अलावा को कांग्रेस के अधिवेशन में बुलाने पर कहा कि लक्ष्मण सिंह जी को धन्यवाद देते हैं कि इस बहाने उन्हें जनजाति की सुध आई. अन्यथा वो तो आदिवासी लोगों को सिर्फ वोटर ही मान के चलते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कल एमपी दौराः सतना में आयोजित कोल समाज के महासम्मेलन में होंगे शामिल

जनता पलक पावड़े बिछाकर अमित शाह का करेगी स्वागत

अमित शाह के MP दौरे पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जनता पलक पावड़े बिछाकर अमित शाह जी का इंतजार कर रही है. ऐसे यशस्वी व्यक्ति की आगवानी के लिए प्रदेश तैयार है. जिसने भारत की राजनीति को नई दिशा देने का प्रयास किया है. जिसने धारा 370, 35A हटाई, लद्दाख को स्वायत्तता दी है. देश को अनेक सौगातें देने वाले अमित शाह जी का मेहर आने पर स्वागत है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus