अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गाय के साथ कुकर्म की घटना पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का रिएक्शन सामने आया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है. इस तरह के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. गाय माता को हम पूजते है और ये कैसी विकृत मानसिकता के लोग है. इसे हम कुकृत ही कहेंगे. इस मामले में हनुमानगंज थाने में धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की शिनाख्त नहीं हुई है, लेकिन 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऐसी कार्रवाई करेंगे की यह नजीर बनेगी.
इंदौर में पोस्टर लगाने की घटना पर लिया संज्ञान
इंदौर में पोस्टर लगाने वाले बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज सामने आए है. फुटेज में बदमाश घूमते और अनैतिक गतिविधियां करते हुए नज़र आ रहे हैं. इंदौर में पोस्टर लगाने वालों को धमकी मिली है. धमकी मिलने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम ने आश्वासन दिया है कि इस तरह किसी को भी धमकी देने का अधिकार नहीं है. शिकायत करे इस पर कार्रवाई होगी. पुलिस को भी निर्देशित किया गया है कि इस तरह की गुंडे बदमाशों को पैर पसारने का मौक़ा नहीं दिया जाए.
फोन पे से माफी मांगे कांग्रेस
कांग्रेस की फ़ोन पे को धमकी देने को लेकर गृहमंत्री ने हमला बोला है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस माफ़ी मांगे. एक तो चोरी ऊपर से सीनाज़ोरी. फ़ोन पे कांग्रेस के लिए नहीं बना है. एक नंबर के पैसे के ट्रांजेक्शन के लिए बना है. ब्लैकमनी वालों के लिए ये नहीं बना है. आपको समझ नहीं आएगा. पहले तो आपने लोगों का इस्तेमाल कर लिया, अब धमका रहे हो. UPI की व्यवस्थाएं हैं. ये इस तरह के कृत्यों के लिए नहीं है. इस पर माफ़ी मांगनी चाहिए, उस पर धमका रहे हो.
चर्चा में MP के IPS अफसर: हवाई रनवे पर ‘रैंप वॉक’ करते दिखे ADGP, फिटनेस का दिया संदेश, VIDEO VIRAL
मोदी और नड्डा के दौरे पर दिया बयान
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के खरगोन दौरे पर गृहमंत्री ने कहा कि हमारा सौभाग्य है विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश आ रहे हैं. हम तो यही चाहेंगे बार-बार आए और हमें मार्गदर्शन प्रदान करते रहें. पीएम मोदी के शहडोल दौरे पर गृहमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी वैश्विक नेता हैं. भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कदम आगे बढ़ाया है. आदिवासियों के विकास के लिए सिकिल एनीमिया अभियान की शुरुआत करने आ रहे हैं. मोदी जी सबका साथ सबका विकास का सपना साकार कर रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक