![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमृतांशी जोशी,भोपाल/रवि रायकवार,दतिया। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज विकास यात्रा में शामिल होने दतिया पहुंचे है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर एक बार फिर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह के कांग्रेस में प्रचार की सक्रियता को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जनता दिग्विजय सिंह के प्रचार को दुष्प्रचार मानती है. दिग्विजय जहां-जहां प्रचार को जाते हैं, वहां वोट ही कटते हैं. उनके बयान पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है.
गृहमंत्री का आरोप
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के कांग्रेस में प्रचार की सक्रियता को लेकर कहा कि दिग्विजय सिंह एक बार फिर संगत में पंगत कर रहे हैं. अब रायता तो फैलेगा ही. गृहमंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह कितना भी प्रचार करें, जनता उसे दुष्प्रचार ही मानती है. यह दिग्विजय सिंह खुद ही मान चुके हैं कि उनके प्रचार करने से कांग्रेस के वोट कटते हैं. एक बार फिर रायता फैलाने की तैयारी है.
सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह पर कंसा तंज
सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज सकते हुए कहा कि दिग्विजय जी के बारे में यह प्रसिद्ध है, वो जिसके कंधे पर हाथ रख देते हैं उसका परमकल्याण ही उनके दिल में होता है. अब यह दिग्विजय एक स्टाइल है कहते क्या है. दिल में क्या है…. और करते क्या हैं…. यह आज तक कोई नहीं जान पाया.
पीसी शर्मा का पलटवार
नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने ख़ुद ही बात स्वीकार की है कि जिन जिन राज्यों के प्रभारी रहे हैं, वहां कांग्रेस जीती है. एमपी प्रदेश में सरकार उधार वाली सरकार है. विधायक तोड़कर इन्होंने पैसे 35 करोड़ गिनकर सरकार बनाई है. ये हालत भी दोबारा से होने वाली है, लेकिन इस बार कांग्रेस की 174 सीट आएंगी. जिसके बाद खरीद फरोख़्त भी नहीं कर पाएंगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/10/narottam-mishra-pc-sharma-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक