चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग – पिछले दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीजेपी विधायक की ओर से जारी किए गए प्रवेश पत्र से तांत्रिक रामलाल कश्यप के सदन में घूमे जाने के मामले में गर्म हुई सियासत ठंडी भी नहीं पड़ी कि इस बीच गृहमंत्री रामसेवक पैकरा का यह बयान बेहद दिलचस्प है, जिसमें उन्होंने कहा है कि- कर्म के अलावा जीवन में तंत्र-मंत्र भी जरूरी है. ये वही गृहमंत्री है, जो अपने शुगर का इलाज किसी डाॅक्टर से नहीं बल्कि कंबल वाले बाबा से कराते हैं और सीना ठोककर बाबाओं की तरफदारी भी करते हैं.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता-मंत्रियों का बाबा प्रेम किसी से छिपा नहीं है. पिछले दिनों लोरमी में हुई बीजेपी की एक बैठक में भी कंबल वाले बाबा शरीक हुए थे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के साथ उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. बीजेपी के सूत्र भी इस बात की तस्दीक करते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, नेता बाबाओं और तांत्रिकों की शरण में जाकर अनुष्ठान करा रहे हैं. चर्चा इस बात की भी है कि सूबे के एक कद्दावर मंत्री की ओर से चुनाव में बड़ी जीत को लेकर बड़ा हाल ही में एक बड़ा अनुष्ठान कराया गया था.
तंत्र-मंत्र से विधानसभा बांधने का दावा
बीते दिनों बीजेपी विधायक अंबेश जांगड़े की ओर से जारी किए गए पास से विधानसभा परिसर में पहुंचने वाले तांत्रिक रामलाल कश्यप ने सार्वजनिक तौर पर यह कहा था कि वह विधानसभा को तंत्र-मंत्र से बांधने आए हैं, जिससे चौथी बार प्रदेश में रमन सरकार बन सके. दावा किया गया कि तांत्रिक विधानसभा की मिट्टी भी लेकर गया. कहा गया कि इससे अनुष्ठान किया जाएगा. अनुष्ठान के बाद इस मिट्टी को अमरनाथ में छोड़ा जाएगा. तांत्रिक के विधानसभा में घूमने के मामले में देशभर में सुर्खियां बटोरी थी.
देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zkWQh86fUCM[/embedyt]