राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच भी पुलिस कर्मी मुस्तैद हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में वे भी कोरोना की चपेट में आए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को डीजीपी के साथ प्रदेश की समीक्षा की।
गृहमंत्री ने कहा कि सभी जिलों मे जिस तरह से पुलिस वाले 24 घंटे ड्यूटी कर रहे है वो तारीफ के योग्य हैं। 1850 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित भी हुए हैं। रेमडेसिविर की कालाबाजारी के 11 प्रकरण सामने आए हैं। कुछ जगहों पर रासुका के तहत कार्रवाई हुई है। रेमडेसिविर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ टास्क फोर्स टीम का गठन किया है।
अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ परिजनों के विवाद होने के मामले पर उन्होंने कहा कि मौत किसी की भी हो दुखद होती है। डॉक्टरों के साथ अभद्रता भी नहीं होनी चाहिए।