रायपुर। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के छत्तीसगढ़ दौरे को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सामान्य प्रक्रिया बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव आते हैं बैठक लेते हैं. हमारे अधिकारी भी केंद्र सरकार के पास जाकर अपनी बात रखते हैं. नक्सल समस्या के निदान के लिए सामान्य प्रक्रिया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच पूरी तरह से समन्वय है. गृहमंत्री ने यह बयान माना स्थित चौथी बटालियन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर दिया है.

नक्सल खात्मे पर रोडमैप होगा तैयार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या के खात्मे के लिए नए सिरे से रोडमैप तैयार किया जाएगा. केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के नेतृत्व में इसके लिए प्लान बनाया जाएगा. केन्द्रीय गृह सचिव भल्ला दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वे 23 अक्टूबर की सुबह रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों की स्थिति व विकास कार्यों की वो समीक्षा करेंगे. फिर नक्सल समस्या के खात्मे को लेकर चर्चा की जा सकती है.

केंद्र सरकार को सौपेंगे रिपोर्ट

केन्द्रीय गृह सचिव के साथ पुलिस अफसरों की बैठक मंत्रालय में होगी. बैठक से पहले अफसरों द्वारा नक्सल हिंसा व प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों का डाटा तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में इस बैठक की रिपोर्ट केन्द्रीय गृह सचिव केन्द्र सरकार को देंगे. इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.