रायपुर– प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज बड़ा फैसला लिया है. गृहमंत्री ने दो-चार दिन के अंदर ही सारे जिले के एसपी को सीआईडी पुनः गठित करने के निर्देश दिए हैं. अच्छे अधिकारी छांटकर एक-दो टीम बनाने कहा है. पुलिस अधिकारियों की बुलाई गई आपात बैठक में गृहमंत्री ने कहा कि वर्तमान में सूचना तंत्र असफल हुई है. इंटेलिजेंस घटना के बाद जानकारी देते हैं. कोई भी काम भविष्य में इस प्रकार न हो. इसको लेकर अलग से टीम स्टेट में बनाने जा रहे हैं. ताकि जिले की जांच टीम अगर एक दो-दिन में कवर नहीं कर पा रहे हैं तो स्टेट टीम जाएगी. ताकि पूरी तरह से कानून व्यवस्था बना रहे. इसमें थोड़ा समय लगेगा. कंट्रोल रूम हर जगह स्थापित कर रहे हैं.

ताम्रध्वज साहू ने बताया कि व्हाट्सएप और मोबाइल आने के बाद से मुखबिर कम हो गया था उसको भी मैंने डीजीपी से कहा है कि जो मुखबिर तंत्र है, उसे फिर से मजबूत किया जाए. मेरी पूरी कोशिश है कि नए सिरे से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन किया जाएगा. एक अच्छी टीम बनाएंगे. सभी एक है, उसे सीआईडी कहे या क्राइम ब्रांच काम एक ही करना होता है. दो-तीन एजेंसी होने की बजाय एक ही रहे तो ज्यादा अच्छा है.

गृहमंत्री साहू ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी कार्य में गंभीरता बरते. संज्ञान में आया है कि इंटेलीजेंस कहीं न कहीं असफल हुआ है. मंत्री ने मुखबिरों को फिर से सक्रिय करने के निर्देश दिए. साथ ही राजधानी में शुक्रवार को हुई गोलीकांड और ज्वेलर्स शॉप में चोरी की जानकारी ली. दोनों मामलों को जल्द सुलझाने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने कहा है. दुर्ग में ट्रांसपोर्टर की हत्या मामले की जानकारी लेकर उसमें हो रही जांच की जानकारी ली. इस तरह की घटनाएं न हो इस बात की सुनिश्चिता करने के निर्देश दिए.

ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कैसे मुखबिर तंत्र मजबूत किया जाएगा ये प्रयास होगा. जहां पर हम टीम लगा रहे हैं, उससे फायदा नहीं दिख रहा है तो या उनकी कमजोरियां सामने आ रही है. उसी को फिर से टाइट करने का शुरुआत किए हैं. मैन निर्देश दिया है डीजीपी को की थानेदार जो है वो अपने इलाके में नशे का व्यापार हो या अन्य चीज, इसके लिए निर्देश की जरूरत उनको नहीं होनी चाहिए. वो अपने इलाके के एसपी है. पूरी जिम्मेदारी उसकी होती है. घटनाक्रमों को देखते हुए टाइट किया जा रहा है. आगे चलकर सक्रिय पुलिसिंग करेंगे ऐसी उम्मीद है.

भाजपा कार्यालय में पत्रकार से मारपीट मामले को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की बात नहीं है. हमारा स्पष्ट मानना है पत्रकरों की सुरक्षा हो. इसके लिए मुख्यमंत्री और सब जागरूक है, हम पक्षधर भी है. इसलिए कानून की बात कर रहे हैं. आज जो घटना हुई है उसकी जानकारी मैंने ली है. अधिकारियों को को निर्देशित किया है. इसमें जांच और कर लें, लेकिन कठोर कार्रवाई होगी.

बैठक के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने जिले के एसपी को बेखौफ अपराधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है. डीजीपी ने बताया कि अब अपराधियों की जल्द धरपकड़ होगी. राजधानी में हुई वारदात के आरोपी शीर्घ गिरफ्तार होंगे. रायपुर एसपी ने बड़ी मेहनत की हैं.