राम कुमार यादव, सरगुजा. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव सरगुजा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर चुटकी लेते हुए सियासी तंज कसा है. उन्होंने कहा, वो यहीं घर लेने वाले है. किराए का मकान लेकर यहां रहना चाहते हैं.
आगे टीएस सिंहदेव ने कहा, राजनीतिक दल के प्रमुख नेता माने जाते हैं. यही वजह है कि, उनका दौरा स्वाभाविक हो सकता है और उनको यह भी पता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति सुदृढ़ है. इसी को लेकर वह बार-बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं और कोई भी राजनीतिक पार्टियां अपनी जमीन तलाशने के लिए कोशिशों का दौर जारी रहता है तो इसी कड़ी में अमित शाह का भी दौरा यही माना जा सकता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें