रायपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव स्थिति निर्मित होते ही देशभर के सभी राज्यों से घुसपैठियों की पहचान की जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों को ढूंढकर निकाला जा रहा है. इसी सिलसिले में आज STF गृह मंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में नया रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में बड़ी बैठक करने जा रही है. इस बैठक में राज्य के सभी जिलों से STF की टीमें शामिल होंगी. इस बैठक को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बाहरी घुसपैठियों को कठोरता से रोका जाएगा. आने वाले किसी परेशानी की प्रतीक्षा नहीं की जाती.


गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि आज STF के हेड की बैठक होगी. हर जिले में संयुक्त ऑपरेशन चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने इस मामले में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ये उनके लिए वोट बैंक हैं. इसलिए कांग्रेसी चाहते ही कि घुसपैठिए बाहर आए.
बता दें, प्रदेश में घुसपैठियों के आंकड़े देखें, तो राजनांदगांव सबसे अधिक सेंसिटिव है. इसके अलावा रायपुर में भी मिले थे 2 हजार से अधिक संदिग्ध मिले हैं. प्रशासन ने घुसपैठियों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए 33 जिलों में STF का गठन किया है.
केंद्र सरकार से मिली सौगात पर गृहमंत्री विजय शर्मा:
4 जून को केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को करोड़ों की अतिरिक्त राशी जारी की है. इस सौगात को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इस राशि से छत्तीसगढ़ के गांवों में डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी. सभी क्षेत्रों में फाइबर ऑप्टिकल केबल लगाया जा रहा है. इससे बहुत फायदा मिलेगा. भरतपुर-सोनहत के 83 गांव को 4G इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छत्तीसगढ़ को सौगात यह दी है.
युक्तियुक्तीकरण मामले में भ्रम फैला रही कांग्रेस: गृहमंत्री विजय शर्मा:
छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तीकरण के विरोध में कांग्रेस पदयात्रा करने जा रही है. इसे लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को बात करने की सलाह देते हुए कहा कि पास-पास के स्कूलों को एक किया गया है. शिक्षकों का पदस्थापना दूसरी जगह की गई है. शिक्षकों और विद्यार्थियों का रेशियो सही हुआ है. पीएम आवास के विषय में भी इन्होंने झूठ बोलकर भ्रम फैलाया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जब चाहे मुझसे बात कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें:
- कैश कांड: जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, कहा- ‘जांच समिति ने निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं दिया’
- ‘बाबू…एक बार मुझसे मिलो’..! रेप पीड़िता को ‘ठरकी’ दरोगा ने किए अश्लील मैसेज, बनाया मिलने का दबाव, हैरान कर देगी खाकी वाले ‘मनचले’ की कहानी
- Rajasthan News: राजस्थान में बरसात बनी आफत; आधे से ज्यादा इलाकों में जलभराव, 6 जिलों में रेड अलर्ट
- केंद्रीय कृषि मंत्री पर PCC चीफ ने साधा निशानाः जीतू ने X पर लिखा- शिवराज का झूठ बता रहा- किसान पानी की किल्लत, घटती पैदावार और गिरते दाम से जूझ रहे
- SI Paper Leak Case: मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक की सरकारी मांग को कोर्ट ने खारिज किया, SOG की भूमिका पर भी उठे सवाल