रायपुर. राजधानी में बिगड़ी कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर रेंज आईजी, एसपी समेत सभी राजपत्रित अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है. डीजी डीएम अवस्थी की उपस्थिति में यह बैठक सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल में शाम 7 बजे होगी.
गौरतलब है कि शुक्रवार रात जहां सराफा व्यवसायी जशराज सोनी और उनके बेटे मोहित सोनी को रास्ते में तीन लुटेरे गोली मारकर सोना-चांदी लूटकर फरार हो गए थे. वहीं टिकरापारा थाना के करीब स्थित छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स में चोरों ने धावा बोलेकर लोखों के जेवरात चोरी कर ले गए. चोरी की जानकारी सराफा व्यापारी संतोष अग्रवाल को सुबह दुकान पहुंचने पर हुई.
12 घंटों के भीतर हुई दो घटनाओं पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स का एक प्रतिनिधिमंडल रायपुर एसपी नीथू कमल से मुलाकात कर अपनी चिंताई से अवगत कराया था. इसके बाद अब गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर राजधानी की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने जा रहे हैं.