सत्या राजपूत  रायपुर। चीन के साथ सीमा पर हिंसक झड़प में भारतीय सेवा के जवानों की शहादत पर देश का गुस्सा झलकने लगा है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसका इजहार करते हुए शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि चीन को सबक सिखाना जरूरी है. इसके लिए केंद्र सरकार कड़े फैसले ले.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सीमा विवाद में छत्तीसगढ़ के बेटे के साथ सभी शहीद जवानों के लिए कहा कि देश रक्षा करते हुए शहीद हुए सभी जवानों को नमन करता हूं. उनके परिजनों को इस घड़ी में शक्ति दें. उन्होंने साथ कहा कि कांकेर के शहीद जवान गणेश कुंजाम के परिजनों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने इकलौते बेटे को देश की सेवा के लिए भेजा.

गृहमंत्री ने कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद में अब कड़े फैसले लेने की आवश्यकता है. केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए, अब चीन को सबक सिखाना जरूरी है.