शिवम मिश्रा,रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को तीसरी बार जारी किए गए नोटिस मामले में सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि संबित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने हमारे नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है. इसके साथ ही गृहंमत्री ने सर्वे में टॉप-2 मुख्यमंत्रियों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम आने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजनीतिक दल के नेताओं को भाषा संयमित रखनी चाहिए. उन्हें आचरण में रहना चाहिए, सिर्फ अपने दल के नेता को सर्वोपरि ना मानें, सभी नेता अपने-अपने दलों में सर्वोपरि होते हैं. उन्हें सभी सम्मान करना चाहिए. अगर हम दूसरों का सम्मान करेंगे, तभी कोई हमारा सम्मान करेगा. संबित पात्रा ने अपमानजनक टिप्पणी की है, उसके लिए नोटिस दिया गया है. उनके उपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेें- राजधानी पुलिस ने संबित पात्रा को तीसरी बार जारी किया नोटिस, इस दिन होना पड़ेगा उपस्थित 

भूपेश बघेल को देश के मुख्यमंत्रियों में दूसरा स्थान मिलने पर कहा कि डेढ़ साल की कांग्रेस सरकार कई मामले में नंबर-1 पायदान पर है. जब पूरे देश में महंगाई का असर था, तो छत्तीसगढ़ में इसका कोई असर नहीं था. कोरोना संकट में भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारी, कर्मचारी ने मिल व्यवस्थाएं ठीक किया. प्रवासी मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री ने खाने-पीने और गाड़ी की व्यवस्था कराई. जिससे इस संकट की घड़ी में उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ न हो उसकी व्यवस्था की गई है. केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ की पैकेज का घोषणा किया, उसमें राहत की नहीं कर्ज की बात थी.