सत्यपाल राजपूत, रायपुर. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का सम्मान शनिवार को दिल्ली में किया जाएगा. ताम्रध्वज साहू का चयन सर्वश्रेष्ठ मंत्री के रूप में हुआ है. विज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री सम्मानित करेंगे.

दरअसल सर्वे फेम इंडिया ने देशभर से 21 सर्वश्रेठ मंत्रियो का चयन मंत्री की छवि, कार्य क्षमता, प्रभाव, विभाग की समझ, दूरदर्शिता, लोकप्रियता, कार्य शैली और काम के परिणाम जैसे सभी बिंदुओं को आधार मानकर किया है. देश के 21 मंत्रियों में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का भी चयन योग्य मंत्री के रूप में किया गया है.

9 नवंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में सभी चयनित मंत्रियों का सम्मान केंद्रीय मंत्रियों द्वारा किया जाएगा.

बता दें कि ताम्रध्वज साहू प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं. अपने सरल व्यक्तितत्व औऱ कर्मठ शैली को लेकर वे प्रदेशभर में लोकप्रिय हैं. पुलिस महकमे में आवश्यक बदलाव करके व्यवस्था को दुरूस्त करने में उनकी अहम भूमिका रही है.