सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. नक्सल वारदातों को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, प्रदेश में 50% नक्सल वारदातों में कमी आई है. बदलाव का मूल मंत्र विकास, विश्वास और सुरक्षा है.1119 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

आगे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, विकास विश्वास और सुरक्षा को मूल मंत्र बनाकर सरकार ने रणनीति बनाकर काम की गई है. नतीजा आपके सामने है नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. नक्सलियों के पास अब लोग नहीं हैं. नई भर्तियां नहीं हो रही है. ये बात नक्सली ख़ुद कह रहे हैं, लोगों को अब हॉस्पिटल सुविधा मिल रहा है. राशन दिया जा रहा है. सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मूलभूत सुविधा जो उनके अधिकार है वो दिया जा रहा है.

नक्सली उन्मूलन घर वापसी नीति का असर

आगे उन्होंने कहा, नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई तरह की योजना संचालित किया गया है, जिसके फलस्वरूप के नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. इस तरह लगभग 2 हजार नक्सलियों ने कांग्रेस की सरकार में आत्मसमर्पण की है और सैकड़ों नक्सली मारे गए हैं.

बंदूक की जगह कलम और हल
पहले बस्तर में युवा बंदूक उठाते थे, लेकिन अब उनके हाथों में कलम पकड़ा दिया गया है. वहीं किसी को हल पकड़ाया गया है. ऐसे में नक्सलवाद धारा को छोड़ रहे हैं.

बंद स्कूलों को खोलना

नक्सलियों द्वारा ध्वस्त किए गए लगभग ढाई सौ से ज़्यादा स्कूलों को फिर से खोला गया है और इसमें हज़ारों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं अपने भविष्य को गढ़ रहे हैं.