रायपुर। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू राशन कार्ड का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. उन्होंने प्रदेश के करदाताओं के साथ अब सभी लोगों का राशन कार्ड बनाए जाने की घोषणा की है. इसके अलावा बड़े परिवार के सदस्यों को झूठ बोलकर अब अलग राशन कार्ड बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, एक ही राशऩ कार्ड में सभी का नाम होगा, और सभी के नाम से चावल का आबंटन किया जाएगा.

ताम्रध्वज साहू ने बताया कि पुराने राशन और अब बन रहे राशन कार्ड दोनों अंतर है. बीजेपी सरकार में कहा जाता था परिवार में पांच लोग से ज्यादा लोग है तो उनका कार्ड नहीं बनेगा, इसलिए बीजेपी के शासन काल में हमारे लोग झूट बोलने को मजबूर होना पड़ता था कि मेरे बेटा-बहू अलग रहते हैं, इसके अलावा इस तरह की कई बातें बनानी पड़ती थी. इस वजह से एक परिवार होने के बावजूद अलग-अलग राशन कार्ड बने थे, लेकिन अब लोगों को झूट बोलने की जरूरत नहीं है. एक परिवार के पांच व्यक्ति के लिए 35 किलो चावल मिलेगा. परिवार में 5 से ज्यादा व्यक्ति होने पर पर प्रति सदस्य के हिसाब से उसी राशन कार्ड में 7 किलो अतिरिक्त चावल मिलेगा. इसका मतलब यह है कि परिवार में कितने भी सदस्य हो अब एक ही राशन कार्ड बनेगा. केवल कार्ड अनुरूप सबका अलग-अलग रेट होगा. उन्होंने कहा कि जनता को परेशान होते देख विधानसभा के चुनाव के समय पीसीसी चीफ रहते हुए भूपेश बघेल ने इस तरह के राशन कार्ड बनाने की बात घोषणा पत्र में कही थी, जिसे अब अमली जामा पहनाया जा रहा है.