नई दिल्ली। तबीयत खराब होने की वजह से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू डिस्चार्ज होने के बाद छत्तीसगढ़ सदन में आराम कर रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें चार-पांच सप्ताह आराम करने कहा है. दिल्ली में सप्ताहभर विश्राम के बाद रायपुर लौटेंगे.
मंत्री ताम्रध्वज साहू के डिस्चार्ज होकर छत्तीसगढ़ सदन में पहुंचने के बाद बुधवार को छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने मुलाकात की. स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की. दिल्ली में गृहमंत्री के साथ उनके पुत्र व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र साहू भी मौजूद हैं.
बता दें कि मंत्री साहू ने तबीयत खराब चल रही थी. रूटीन चेकअप के बाद वे 19 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुए थे. 20 अगस्त को ऑपरेशन के बाद 31 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिसके बाद से नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में वे आराम कर रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री साहू एक सप्ताह दिल्ली में आराम करने के बाद रायपुर लौटेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक