![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नई दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में और उससे जुड़ी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. बता दें कि गृहमंत्री दो दिवसीय दिल्ली दौरे में हैं, जो शुक्रवार शाम को वापस राजधानी रायपुर पहुंचेंगे.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते समय-समय पर अलग-अलग राज्यों की समीक्षा बैठक ली जाती है. इसी कड़ी में आज झारखंड के ओबीसी विभाग की समीक्षा बैठक ली गई है और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गई और प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी भी हुई.