सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने झीरम घाटी मामले की जांच पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार द्वारा इस मामले की नए सिरे से जांच कराए जाने की बात दोहराई है. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जांच रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया है.

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमारी सरकार, सीएम भूपेश बघेल, हम सब का स्पष्ट कहना है कि झीरम घाटी एक ऐसी घटना है, जिसमें हमने अपनी एक पीढ़ी ही नहीं कई बड़े-बड़े लीडर को खोया है. इसमें जिन बिंदुओं के आधार पर जांच होनी थी, वह नहीं हुआ है. राज्य सरकार ने इसकी रिपोर्ट दी है, इसलिए हम चाहते हैं कि हमें वह रिपोर्ट दे दें, जिससे हम छूटे बिंदुओं की जांच कर सके.

मंत्री साहू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री का इस पर कोई जवाब नहीं आया है. आगे भी यही मांग रहेगी, जिससे जांच के छुटे हुए बिंदुओं की जांच हो सके. क्यों यह चूक हुई, किसके कहने पर हुआ, यह सब सामने आना चाहिए. यही हम सबका सोच है. गौरतलब है कि मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह के सामने प्रदेश सरकार ने जांच रिपोर्ट सौंपने की मांग रखी थी.