रायपुर। सुकमा जिला स्थित सीआरपीएफ कैंप में जवान के फायरिंग की घटना पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पुलिस विभाग के आईजी सुंदरराज के अलावा सीआरपीएफ के अधिकारी भी कैंप के लिए रवाना हो गए हैं. सीआरपीएफ की बटालियन है, घटना की जांच के लिए सीआरपीएफ वालों ने कमेटी बना ली है, वहां पहुंचेंगे तो आरोपी का बयान लेंगे कि उसने ऐसा क्यों किया?

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि जवान उठकर ड्यूटी के लिए तैयार हुआ, पता नहीं उसे क्या हुआ? उसने फायरिंग की जिसमें 7 लोगों को गोली लगी, जिसमें 4 की मौत हो गई, तीन घायल अवस्था में हैं. 2 घायलों की रायपुर शिफ्ट किया गया, एक नारायणा में दूसरा रामकृष्ण में है.

इस तरह की घटना ना हो इस पर उन्होंने कहा कि जवानों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था है, उन्हें योगा करवा रहे हैं, जवानों को टेंशन फ्री कर रहे हैं. उन्हें छुट्टी भी दी जा रही, उनके लिए टेलीविजन की सुविधा भी है. उसके बाद भी किसी के दिमाग में कौन सी घटना घर कर जाए इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता. सारी व्यवस्थाओं के बाद भी इस तरह की घटना हुई. कुछ देर में अधिकारी पहुंच कर कारण का पता लगा लेंगे.

गायब होने के आरोप पर दिया जवाब

बीजेपी के गायब होने के आरोप को लेकर मंत्री साहू ने कहा कि मैं तो साक्षात रायपुर मुख्यालय में हूं, ज्यादा से ज्यादा प्रदेश के दौरे पर जाता हूं. विदेश यात्रा पर गया नहीं. कभी-कभी दिल्ली भी जाता हूं, इसे वो गायब मान ले तो बात अलग है. उनके राज में सारे मंत्री और विधायक ज्यादातर विदेशों में रहते थे, हमारे तो एक भी मंत्री कहीं नहीं गए होंगे. इन 3 सालों में हमने विदेश यात्रा नहीं की, ना कहीं गए हैं, गायब वाली कोई बात ही नहीं. मुझे पहचानने के लिए उनके चश्मे का नंबर बदल रहा है, तो अलग बात है.

इसे भी पढ़ें : नोटबंदी के 5 साल पूरे : प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल, अगर नोटबंदी सफल थी तो खत्म क्यों नहीं हुआ भ्रष्टाचार?

सरकार को सौंपी जानी थी झीरम जांच रिपोर्ट

झीरम मामले में गृह मंत्री ने कहा कि नियमानुसार जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाती है, लेकिन आयोग ने राज्यपाल को रिपोर्ट क्यों दी, यह हम लोग भी नहीं समझ पा रहे हैं. हमारी सरकार का कहना है कि वे हमको रिपोर्ट पेश करें. हम अध्ययन कर लेंगे, फिर आगे की कार्रवाई क्या होती है वह बताएंगे कि किस चीज को सार्वजनिक किया जाना है. सब रिपोर्ट को देखने के बाद ही पता चलेगा.

Read more : Bela Bhatia Accuses Police Of False Arrest