सत्यपाल राजपूत, रायपुर। लॉकडाउन के दौरान एक तरफ पुलिसकर्मी ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं, तो दूसरी ओर पुलिस सब इंस्पेक्टर देशी शराब की तस्करी में लगे हुए हैं. लल्लूराम में दोनों तस्वीर दिखाए जाने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संज्ञान लेते हुए बिलासपुर और कांकेर आईजी से फोन पर चर्चा कर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख़्त कार्रवाई करने को कहा.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट कर बताया कि लल्लूराम डॉट कॉम ने बिलासपुर और कांकेर की ख़बर प्रसारित किया. जिसमें लिखा है कि पुलिस को दोषी हैं और ज़िम्मेदार पर कार्रवाई नहीं हो रही है. बिलासपुर और कांकेर आईजी को फ़ोन कर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख़्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अनुशासनहीनता सरकार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी.
इसे भी पढ़ें …. छत्तीसगढ़: गृहमंत्री जी! देखिए आपका सब इंस्पेक्टर CM के क्षेत्र में बेचने जा रहा था देशी शराब
बता दें कि कांकेर पुलिस ने माचांदुर गांव के नाका के पास घेराबंदी कर कार से 55 लीटर देशी शराब जब्त किया है. मामले में सब इंस्पेक्टर देवानंद पटेल के साथ चार लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर बिलासपुर जिला के रतनपुर क्षेत्र के ग्राम खैरा में दो पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने की बात कहते हुए जमकर उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों को परेशान किया. पुलिसकर्मियों की पहचान आईजी ऑफिस में पदस्थ सब इंस्पेक्टर दिलीप तिवारी और सरकंडा थाने में पदस्थ सिपाही प्रेम उपाध्याय के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें …. पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन के नाम पर मचाया हंगामा, एसआई और सिपाही के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर…देखिये वीडियो